आगामी चुनाव में विप्र समाज को 40 सीटें देने की मांग

बीकानेर। । विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी विनोद अमन ने अपने संबोधन में कहा विप्र फाउंडेशन एक सामाजिक संगठन हैं,समाज हित में विभिन्न कार्य संपादित करता आ रहा है,वर्तमान समय चुनावी वर्ष है,ब्राहमण बंधुओं को राजनीति में अधिक से अधिक स्थान मिलें इसके लिए समाज के लोगों के साथ बैठकर यह तय कर रहें कि विप्र फाउंडेशन का विधानसभा चुनाव के समय क्या स्टेण्ड रहेंगा,इसके लिए हम आपस में मिलकर विचार-विमर्श कर समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवाड़ी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन विप्र समाज के आर्थिक सामाजिक हितों का सदैव संरक्षण करता रहा है,हमारे कार्यकर्ता ग्राम-ढाणी में सक्रिय हैं। राजस्थान की जो परिस्थितिया है वो हमे मजबूर कर रही है कि समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी राजनीति में हो,पूर्व में कभी हमारे 63 विधायक राजस्थान में हुआ करते थे,उस समय भी सर्वजन हिताय-सवर्जन सुखाय के सिद्धान्त पर हम काम कर रहे थे,सामाजिक समरसता के सिद्धान्त के पर हम आज काम रहे है,हमारे समाज की शून्यता को दूर करने के लिए हम भाजपा और कांग्रेस तथा अन्य दल से 40 सीटों की मांग आगामी विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं। हमारा विप्र संगठन 7 संभाग में बंटा हुआ है।

हम आगामी 24 तारीख को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग जयपुर में कर रहे हैं। उसमें पूरे प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होगी तथा मंथन में जो निकल कर आयेगा उसको दोनो दलों से अवगत करवा दिया जायेगा। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने कहा कि 24 तारीखं को जयपुर में हमारी बैठक होगी तथा जो भी प्रत्याशी जो जितने वाला हो उसकी सूची भाजपा तथा कांग्रेस को देंगे,हमारा उद्देश्य सामाजिक समरसता कायम करना है,हम जातिवाद के खिलाफ है,हम यह चाहते है कि सामाजिक समरसता बिगड़े नहीं तथा समाज की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति में हो,हम दोनों दलों तथा अन्य दलों के साथ मिलकर चर्चा करेंंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन कोई व्हिप जारी नहीं करेगा कि किसी प्रत्याशी को जिताओ किसी प्रत्याशी को हराओं। जोशी ने कहा कि ब्राहमण समाज के हितों के संरक्षण तथा समाज को उन्नत करने की दिशा में संगठन सदैव अपनी महती भूमिका निभाता आ रहा है। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित तथा प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत उपस्थित थे।(PB)