बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर बीकानेर में विद्युत कार्यालय के पास श्रीविश्वकर्मा छात्रावास का उद्घाटन आज शाम गौसेवी भामाशाह पद्माराम कुलरिया, भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया, कानाराम, शंकर, धरम कुलरिया करेंगे। उद्घाटन समारोह में आईएएस जोगाराम जांगिड़, एडीजे रूनचंद सुथार मुख्य अतिथि तथा भाजपा नेता रामगोपल सुथार, अजित मांडण, डीएसओं पवन सुथार एवं प्रदीप सुथार विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समारोह में नवरतन धामू, हनुमान चुयल, रामप्रताप आसदेव, आरके सुथार, जेठाराम कुलरिया, राधा किशन मांडण, मांगीलाल माकड़, लालचंद कुलरिया, बजरंग आसदेव, चुन्नीलाल नागल, चतुर्भुज नागल, अरूण कुलरिया, पुखराज धनेरवा, शिवम बामणिया, जितेन्द्र नागल, चोरूलाल डोयल, राजेश मोटियार, रमेश कुमार सुथार, ओमप्रकाश सुथार सतपाल जांगिड, लालचंद दुर्गेश्वर, नेमीचंद सुथार, निमेश कुलरिया समेत श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
श्रीडूंगरगढ में भी नवनिर्मित श्रीविश्वकर्मा भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण गौसेवी भामाशाह पद्माराम कुलरिया, भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया तथा कानाराम, शंकर, धरम कुलरिया करेंगे।
सुबह १० बजे नेमीचंद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में आईएएस जोगाराम मुख्य अतिथि होंगे तथा मुंबई प्रवासी सुरजमल माकड़, प्रदेश कॉग्रेस कमेटी महासचिव पुखराज पाराशर, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश जालोडिय़ा, नागौर शहर भाजपा अध्यक्ष रामचन्द्र उत्ता, उद्योगपति मनोहर सुथार, समाजसेवी संजय बुएल तथा ओमप्रकाश लेखराव विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सुबह हवन-पूजन के साथ शुरू होने वाले समारोह में अतिथि सम्मान एवं सामुहिक भोजन कार्यक्रम के अलाचा शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होगा।