बीकानेर। श्रीडूंगरगढ में श्रीविश्वकर्मा समाज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं लोकापर्ण मरूधरा के गौसेवी भामाशाह पद्माराम कुलरिया, उगमराम कुलरिया और देवाराम कुलरिया के साथ भंवर, पूनम,शंकर, धरम कुलरिया ने विधिवत रूप कर इक्यावल लाख रूपये देने की घोषण की। आईएएस जोगाराम जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य तथा समाजसेवी नेमीचंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने संबोधन में श्रीविश्वकर्मा समाज के शैक्षिक उत्थान एवं समाज के युवाओं से कला कौशल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने का आव्हान किया। समारोह को संबोधित करते हुए आईएएस जोगाराम जांगिड़ ने समाज में नारी शिक्षा को बढावा देने पर जोर देते हुए कहा कि समाज की शिक्षा और चिकित्सा के संवर्धन हेतु एक कोष की स्थापना एवं समाज के होनहार एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा की समुवित व्यवस्था के लिए समाज के समृद्धशाली लोगों को आगे आने की लिए आह्वान किया।

इस मौके पर आईएएस कांता जांगिड़ ने समाज में शैक्षिक उत्थान के लिये नारी शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया। वहीं विशिष्ठ अतिथि पुखराज पाराशर ने समाज के युवाओं से राजनैतिक क्षेत्र में आगे आकर देश और समाज सेवा का आह्वान किया।
मुक्ता प्रसाद नगर में किया छात्रावास का उद्घाटन- गौसेवी भामाशाह पद्माराम कुलरियां, उगमराम कुलरिया, देवाराम कुलरिया के साथ भंवर, पूमन, शंकर, धरम कुलरिया ने मुक्ताप्रसाद नगर में भी विश्वकर्मा छात्रावास का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में श्रीविश्वकर्मा समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।