OmExpress News / Surat / SMC कम्युनिटी हाल भटार में जांगिड़, सुथार समाज सूरत द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पुजा दिवस सामाजिक एकता कार्यकर्म के अंतर्गत दिनांक 16-09-2019 को दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे शिक्षा व व्यापार सम्बंधित सेमिनार (विजयपथ) का आयोजन हुवा जिसके मुख्य वक्ता श्री R S चोयल जी रहे, श्री चोयल जी प्रख्यात मोटिवेशनल ट्रेनर, विचारक, लेखक व उद्योगपति हैं।
सेमिनार में श्री चोयल जी ने बताया कि शिक्षा क्यों जरूरी हैं तथा व्यापार में आगे कैसे बढ़ा जा सकता हैं इसके सिवाय अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई,
कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्जवलन के साथ हुई तत्पश्चात 7 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ सम्पत दाधीच ने गणेश वंदना से किया दीपा दाधीच,अर्जुन उपाध्याय,सुरेश जोशी, सोर्या दुर्गेश्वर,विनोद शर्मा, विष्णु जोशी और अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी
17 सितम्बर को प्रात काल 9 बजे से शोभा यात्रा निकली जिसमे हजारों की संख्या में समाजबंधु ,महिलाएं,व बच्चो ने भाग लिया और मनमोहक झांकियो का दर्शन किया
फिर आतिथि सन्मान समारोह हुवा जिसमें बहार से पधारे सभी मेहमानों का साफा,दुप्पटा व मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया
सभी मेहमानों ने मंच पर केक काटकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिन मनाया और दीर्घ आयु की कामना की और श्रवण धामू ने
मोदीजी पर कविता पाठ किया
ताऊ शेखावाटी को लखटकिया समान से नवाजा गया और उनके द्वारा रचित विश्वकर्मा चालीसा का विमोचन भी किया गया
उद्योगपति धरम जी कुलरीया ,सूरजमल जी माकड़,अमराराम जी चूयल, रविशंकरजी जांगिड़,कैलाश जी बरनेला,नेमीचंद जी जांगिड़, चुनाराम जी IRS,किशोर जी बिंदल, संगीता बेन पाटिल MLA, देवमणि जी,RH हड़िया रिटायर्ड DY SP तुलसीराम जी जांगिड़,संजय जी बुढल,प्रदीप जी माकड़,सत्यनारायण जी,सोनाराम जी सुथार,मानाराम जी,सूरजमल जी,जटाशंकर जी,लादूराम जी,राधेश्याम जी जांगिड़,अनिल जी ,बाबूलाल जी,कविराज ताऊ शेखावाटी, मुन्ना राम जी सुथार, आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रवण धामु और ओमप्रकाश सुथार ने किया