बीकानेर। सरगम सप्ताह के पांचवे दिन गुरुवार को ‘वोट मैराथनÓ के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। एमएम स्कूल मैदान से जस्सूसर गेट के अंदर तक आयोजित मैराथन में डेढ दर्जन से अधिक स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भागीदारी निभाई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने सरगम सप्ताह की थीम पर आधारित ‘यलोÓ झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहे हैं। इनके सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि वह स्वयं मतदान करेगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी ने कहा कि सरगम सप्ताह को लेकर आमजन में उत्साह है। विभिन्न संस्थाएं अभियान से जुड़ी हैं। गांव-गांव में मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरुकता आई है। मतदान प्रतिशत में ऐतिहासिक वृद्धि हो, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने आभार जताया।
स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सरगम के पांचवे सुर ‘पाÓ पर आधारित कार्यक्रम ‘पढ़कर परखकर, वोट डालेंगे समझकरÓ संदेश प्रसारित किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. दिग्विजय सिंह, कार्यक्रम समन्वयक रामकुमार पुरोहित, स्वीप कमेटी सदस्य गोपाल जोशी, पवन खत्री, भंवरसिंह, कैलाश धवल सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन स्कूल-कॉलेजों ने निभाई भागीदारी
वोट मैराथन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 5, राउमावि पाबूबारी, रामावि नत्थूसर गेट, राउमावि ईदगाह बारी, राउमावि मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल, रामावि श्रीरामसर, एमएम स्कूल, विवेक बाल निकेतन, राउमावि करमीसर, रमेश इंग्लिश स्कूल, ग्वाल बाल निकेतन तथा आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं के अलावा बेसिक एवं बिन्नाणी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
दिव्यांग निकालेंगे ट्राईसाइकिल रैली सरगम सप्ताह के छठे दिन शुक्रवार को दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल रैली निकालेंगे। इसकी शुरूआत प्रात: 11 बजे रतनबिहारी पार्क से होगी। यहां से कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर दिव्यांग शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेंगे तथा मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को प्रेरित करेंगे। स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि सरगम के छठे सुर ‘धाÓ पर आधारित इस कार्यक्रम की कलर थीम ‘औरेंजÓ होगी तथा इस दौरान ‘धन से ना धान से, वोट करेंगे ध्यान सेÓ संदेश प्रसारित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में उरमूल ट्रस्ट, सेवा आश्रम, राजकीय बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय नेत्रहीन आवासीय माध्यमिक विद्यालय भी भागीदारी निभाएंगे।
‘बाइक रैलीÓ से होगा समापन
सरगम सप्ताह का समापन शनिवार को ‘बाइक रैलीÓ से होगा। बाइक रैली की शुरूआत प्रात: 10 बजे जूनागढ़ के आगे से होगी। यह कलक्ट्रेट, सर्किट हाउस, म्यूजियम तिराहा, पंचशती सर्किल से होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी तथा करणीसिंह स्टेडियम में समापन होगा। इसमें रणबांकुरा क्लब ऑफ बुलेट, बीकानेर बाइक प्राइवेट लिमिटेड, केटीएम शोरूम, ड्यूंस एडवेंचर्स स्पोट्र्स क्लब सहित अन्य बाइकर्स भाग लेंगे। स्वीप प्रभारी ने इसमें अधिक से अधिक संख्या में आमजन से भागीदारी का आह्वान किया है।(PB)