बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी के तत्वावधान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बीकानेर के स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अनुसार गुरुवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना बीकानेर में कला शिक्षक भूरमल सोनी नेतृत्व में छात्र छात्राओ नेे मतदान जागरूकता सन्देश दिया गया । कला शिक्षक भूरमल सोनी ने गांव की चैपाल पर बैठे ग्रामीणो, औरतो को भी वीवीपेट, इवीएम मशीन के माङल से मतदान करने के तरीको को समझाया । उन्हें 7 दिसंबर को अपने वोट को देने की जानकारी दी ।
लोकतंत्र मे वोट के मूल्यों का महत्व बताया। मोबाइल, कम्प्यूटर ,टोल फ्री नंबर 1950 से मतदाता सुविधा की भी जानकारी विधार्थियों, शिक्षको व ग्रामीणो को दी गई । मतदान सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी इन सुविधाओ से प्रत्येक मतदाता कर सकता है। मतदाता जागरुकता से जुड़ी स्कूल की प्राचार्या सुशीला चैधरी, अरविंद यादव, अनिल कुमार शर्मा, अमित यादव ने भी मतदान जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों व ग्रामीणों को बताया । कार्यक्रम के दौरान जो विधार्थी अठारह साल के हो गये उन्हे मतदाता सूची मे नाम जुङवाने व मतदान मे शत प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया ।
वीवीपेट मशीन की मॉङल माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को समझाया गया। गांव की कन्या विधालय मे भी कला शिक्षक सोनी ने मतदान के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओ को मतदान की विभिन्न जानकारी दी। विधार्थीयों को अधिकाधिक स्वयं व अपने घरवालो का शत प्रतिशत मतदान करने के लिए ने भी प्रेरित किया । मतदान जागरूकता शलोगन के साथ युवा मतदाताओ ने इवीएम, वीवीपेट, मतदाता सूची मे नाम जुङवाने तथा मतदान करने की सम्पूर्ण प्रकिया को समझकर मतदान जरूर करने का संकल्प लिया । विधार्थीयों को युवा फेसबुक लिंक से जुङने, संकल्प पत्र भरकर जागरूक मतदाता का प्रमाण पत्र लेने का तरीका का भी बताया गया ।(PB)