बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए तैयार लघु फिल्म बुधवार को लांच की। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार हो रहा है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉम्र्स पर प्रचारित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं तक यह संदेश पहुंच सके। उन्होंने मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेलों को जरूरी बताया तथा कहा कि खिलाडिय़ों द्वारा इस दिशा में की गई पहल सराहनीय है। फिल्म निर्माता एवं अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने फिल्म की पृष्ठभूमि के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महात्यौहार में भागीदारी के लिए जन-जन को प्रेरित करने के लिए यह फिल्म बनाई गई है। एकेडमी परिसर में आने वाले खिलाडिय़ों एवं उनके परिजनों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशिक्षक मार्कण्डेय पुरोहित, खिलाड़ी चयन जोशी, हिमांशु हर्ष तथा सौरव तंवर मौजूद थे।