बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में रोटरी क्लब मरूधरा द्वारा प्रकाशित मतदाता जागरुकता स्टीकर्स का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संस्थाएं इस अभियान से जुड़ें तथा प्रत्येक मतदाता तक निर्वाचन में सहभागिता का संदेश पहुंचाने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। पूरे माह जागरुकता के अनेक कार्यक्रम होंगे। इसमें अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के प्रयास होंगे।

arham-english-academy
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, रोटरी क्लब मरूधरा के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बवेजा, उपाध्यक्ष प्रेम जोशी, कोषाध्यक्ष पंकज पारीक तथा पूर्व अध्यक्ष आनंद आचार्य मौजूद थे। हर्ष ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।
पांच हजार से अधिक लोगों ने लिया ‘ई-संकल्प’
जिला निर्वाचन कार्यालय के नवाचार ‘ई-संकल्प’ को खासी लोकप्रियता मिल रही है। अब तक पांच हजार से अधिक लोग मतदान का ई-संकल्प लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी का हस्ताक्षरयुक्त डिजीटल प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित ‘सेल्फी विद काकोसा’ बूथ पर भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचकर सेल्फी ले रहे हैं। वहीं हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करते हुए मतदाताओं द्वारा मतदान में भागीदारी का संकल्प लिया जा रहा है।

gyan vidhi PG college
गुरुवार को नोखा में बनेगी मानव श्रृंखला
गत लोकसभा चुनावों में न्यून मतप्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्रों नोखा और कोलायत में जागरुकता की विशेष गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसी श्रृंखला में गुरुवार को नोखा नगरपालिका सभागार में प्रात: 10:30 बजे से मतदाता संवाद होगा तथा प्रतिभागियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर वोट अपील की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम होंगे। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि इस अवसर पर मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली भी बताई जाएगी।

पांच को निकलेगी ‘वोट परेड’
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत पांच अप्रैल को ‘वोट परेडÓ निकाली जाएगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड कैडेट्स के अलावा खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। यह राजुवास परिसर से शुरू होगी तथा विभिन्न मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी।

cambridge1