जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने किया पोस्टर का विमोचन
बीकानेर। जिला निर्वाचन कार्यालय एवं एसोसिएशन प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ इंडिया (एपीथ्रीआई) के संयुक्त तत्वावधान् में फोटो प्रतियोगिता ‘मतदाता की तीसरी नजरÓ आयोजित की जाएगी। इसके तहत 7 मई तक फेसबुक ग्रुप http://www.facebook.com/groups/electionphotocontest पर फोटो अपलोड करने होंगे। सर्वाधिक लाइक एवं कमेंट वाले फोटो को पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया।
इस दौरान गौतम ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। युवाओं को प्रेरित करने के लिए ई-संकल्प एवं सेल्फी विद काकोसा जैसे नवाचार किए गए हैं।यह फोटो प्रतियोगिता भी इस दिशा में प्रभावी रहेगी। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। एपीथ्रीआई के अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया कि मतदाता स्वीप कार्यक्रम, मतदाता जागरुकता, नामांकन माहौल, आदर्श बूथ सहित मत निशान सेल्फी आदि के फोटो अपलोड कर सकेंगे। फोटो अपलोड करने वाले को अपना नाम, नंबर एवं फोटो की लोकेशन भी अंकित करनी होगी। प्रतियोगिता के तहत 7 मई तक फोटो अपलोड किए जा सकेंगे।
सर्वाधिक लाइक एवं कमेंट वाले फोटो पुरस्कृत किए जाएंगे। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इस्माइल, एपीथ्रीआई के संरक्षक प्रदीप चैहान, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, ओम मिश्रा, अमित अग्रवाल, महेश जोशी एवं मनोज सुथार मौजूद रहे।