बीकानेर। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महारानी कॉलेज की छात्राओं का एक दल जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का मंचन करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दल द्वारा मंगलवार को सिविल लाइन्स में नुक्कड़ नाटक मंचन का पूर्वाभ्यास किया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में मतदान की प्रक्रिया जानने के प्रति जिज्ञासा बढ़ सकेगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी भी उपस्थित थे। सहायक प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बुधवार को प्रात: 10.20 बजे कचहरी परिसर में 11.30 बजे बुधवार को सार्दुल सर्किल पर मंचन किया जाएगा।
एमएस कॉलेज की ये छात्राएं देंगी संदेश महारानी सुदर्शन कॉलेज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा व्याख्याता डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा। इस दल में आयुषी सहल, सरिता जनागल, ज्योति पण्डित, मुस्कान पारीक, पूनम गहलोत, खुशबू स्वामी, मीनाक्षी पंवार, अनुप्रिया साध, तन्वी गहलोत, सुमन बिश्नोई और सरिता कस्वां शामिल है।(PB)