बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा रोटरी कार्यकारि वर्ष 2018-19 की शुरूआत होते ही तीन विभिन्न स्थलों पर जन सेवा के कार्यो से शुरूआत की। क्लब के आनन्द आचार्य व पंकज पारीक ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर मे नये वरिष्ठ रोटेरियन विजय हर्ष और उनके परिवार की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर मे डेड लाख रूपये की लागत से सुसज्जित प्याऊ बनाने की विधिवत शुरूआत की। इस भुमि पुजन मे अवनीश हर्ष सपत्निक तथा रोटरी 3053 के आगामी प्रांतपाल हरीश गौड़ व क्लब अध्यक्ष पुनित हर्ष ने मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर शिव कुमार बिस्सा, पीडीजी अरूण गुप्ता, जेपी व्यास, विक्रम बिस्सा सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। क्लब सचिव राजेश ने बताया कि प्याऊ के पूजन के बाद नत्थुसर गेट के बाहर लालीमाई पार्क मे पूर्व निर्मित प्याऊ मे पुरूषोत्तम कल्याणी, बजंरग कल्याणी ने वाटर कूलर भेंट किया। प्याऊ का उद्घाटन श्रीमति कल्याणी तथा भिवाड़ी से आये हुये डीजीई हरीश गौड़ ने किया।
इस अवसर पार्क की सारसंभालकर्ता बालजी व्यास सहित मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजुद रहे। क्लब के अध्यक्ष पुनित हर्ष ने बताया कि राउंड टेबल ग्रुप के सहयोग से जस्सूसर गेट स्थित चैपटे पर पचास हजार की लागत से एक जन उपयोग हेतु 6 टॉयलेट का निर्माण करवाया गया है। आकर्षक डिजाईन तथा छत के साथ निर्मित इस पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन डीजीई हरीश गौड, सन्दीप अग्रवाल, अंकित अरोड़ा, अनिरूद्ध गोयल ने किया। उद्घाटन कार्यो के पश्चात होटल वृन्दावन मे आगामी सेवा कार्यो तथा शपथग्रहण समारोह के लिये डीजीई हरीश गौड़ की अध्यक्षता मे क्लब की नई कार्यकारिणी की विशेष सभा आयोजित हुई
जिसमे क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, कोषाध्यक्ष पंकज पारीक के साथ क्लब के निदेशक नवरतन अग्रवाल, अमित व्यास, अर्पित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण सुथार, अनीश अहमद, जितेन्द्र पुरोहित, आनंद गांधी, कैलाश कुमावत तथा पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, डॉ अम्बुज गुप्ता तथा आनन्द आचार्य ने अपने सुझाव रखे।
उद्घाटन कार्यो की श्रृंखला मे मे क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, डॉ अम्बुज गुप्ता, अमित व्यास, अर्पित अग्रवाल, नवरतन रंगा, जितेन्द्र पुरोहित, राजीव माथूर, आनन्द गांधी, अरविन्द व्यास, कैलाश कुमावत, अनीश अहमद, लक्ष्मीनारायण सुथार, सुरेश पारीक शामिल हुए।