सूरतगढ़। सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रोटरी क्लब द्वारा विद्यार्थियों को वाटर कूलर तथा आरओ का मुख्य अतिथि आईपीएस मृदुल कच्छावा एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदमल वर्मा के सान्निध्य में शुभारम्भ हुआ।
रोटरी क्लब के सचिव मनोज बाघला ने बताया कि पूर्व में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व अध्यक्ष देवचन्द दैया ने रोटरी ग्रांट के तहत मिले वाटर कूलर आरओ सहित विद्यालय में स्थापित करने की घोषणा की थी। आर.पी. तनेजा, केवलकृष्ण डांग, मनोहरलाल कवातड़ा, गुलाम मोहम्मद पठान, गुरदीप सिंह बेदी, सुनील छाबड़ा, भूषण भटेजा, भरत फूलिया, ललित सिडाना व युनूस पठान उपस्थित रहे। मंच संचालन दीपक कुमार ने किया।