OmExpress News / Jaipur / मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसमें तीन जिलों में तो अतिवृष्टि होने को लेकर अलर्ट किया है। इससे पहले ही कई जगहों पर आसमानी पानी से बाढ़ जैसे हालात हो गए है। वहीं शुक्रवार को जयपुर के कई हिस्सों में चार से आठ इंच बारिश हुई है। Heavy Rain Warning
ये 28 जिले मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की चेतावनी को माने तो पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, उदयपुर, सिरोही, सवाईमाधोपुर और सीकर में भारी बारिश, पश्चिमी राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और बीकानेर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बारां, झुंझुनूं और सीकर में अत्यधिक भारी बारिश होने के संकेत दिए है।
सीकर के बाद अब जयपुर में बिगड़े हालात, भारी बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकार्ड, बनी बाढ़ जैसी स्थिति
भारी बारिश के चलते सीकर के बाद अब जयपुर में भी हालात बिगडऩे से लगे है। जिले में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। जो सही साबित हुआ। शुक्रवार सुबह जयपुर के आसमान को घनघोर मानसूनी बादलों ने घेर लिया और मूसलाधार बारिश का दौर चल पड़ा जिसके बाद सडक़े नदियां बन गई। कई इलाकों में इतना जल भराव हो गया कि मकानों और दुकानों में पानी घुस गया। Heavy Rain Warning
कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश का दौर कई घंटों तक चला। बारिश के चलते कई जगहों पर मकान और दीवारे ढहने के समाचार है। शास्त्री नगर के शिवाजी नगर में बारिश की वजह से मकान राजू प्रजापत का मकान गिर गया। भारी बारिश के चलते चाकसू क्षेत्र में हर तरफ पानी ही पानी हो गया है। जिससे बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से मिल रहे संकेतों को देखते हुए आगामी कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।।
भीलवाड़ा सहित यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, घौलपुर, जयपुर, झालावाड़, सीकर, टोंक, सवाईमाधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में 27 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसमें अजमेर, जयपुर, सीकर, चूरू व नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है।Heavy Rain Warning
कई स्कूलों ने की छुटटी
बारिश के चलते जिला कलक्टर ने निजी और सरकारी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं कई स्कूलों ने सुबह 11 बजे तक छुटटी करने का अभिभावकों को मैसेज भी किया। मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक जयपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि अधिक बारिश या जलभराव पर स्कूल प्रशासन अपने स्तर पर अवकाश कर सकते हैं। उन्होंने परिस्थितियों के आधार पर स्कूलों को अवकाश घोषित करने की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन के साथ ही अभिभावक भी इसका ध्यान रखें।
खलखल बहने लगी द्रव्यवती नदी
बारिश के बाद जयपुर की द्रव्यवती नदी में अचानक से पानी की आवक इतनी बढ़ गई की नदी खलखल बहने लगी। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान साफ दिख रही थी।
कई स्कूलों ने की छुटटी
48 घंटे से जयपुर जिले में रुक—रुककर बारिश का दौर जारी है। इससे कई जगहों पर पानी भर गया है। कई स्कूलों में भी पानी भर गया है। इसके चलते संस्था प्रधानों ने कई स्कूलों की छुटटी भी कर दी है। बारिश की वजह से आज स्कूलों में विद्यार्थी कहीं देर से पहुंचे तो कई स्कूल ही नहीं गए। इससे स्कूलों में उपस्थिति कम ही रही। Heavy Rain Warning
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश के लिए सीडीईओ को अधिकृत किया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है कि कलक्टर से समन्वय स्थापित कर स्कूलों में आवश्यकतानुसार अधिकारी अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं।Heavy Rain Warning
सीकर में बढ़ी मुश्किलें
सीकर में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले दो दिन से हो रही बारिश का दौर आज भी जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जयपुर से आई एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव में जुटी हुई है। 16 घंटों की भारी बारिश से सीकर में बरसात के पानी में सडक़े बह गई। पाटन में तेज बारिश से घरा में पानी घुस गया। दो दिन की बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के बाद बरसाती नाले उफान पर है। Heavy Rain Warning
लगातार हो रही बारिश के चलते आज भी स्कूल व कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। यहां वार्ड न 11 में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। लोगों के घरों में 5-5 फीट तक पानी घुुस आया है। इलाके के गांव बिहारीपुर की नदी में बरसात से उफान आ गया। बारिश के कारण कुछ जगहों पर हादसों की खबर भी है।रानोली स्थित पावडिया नाले में गुरुवार को 22 वर्षीय युवक संजय कुमार तेज बहाव के चलते बह गया था।
जिसका शव 16 घंटे बाद शुक्रवार सुबह को सुबह मिला। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बरामद किया। शव नाले से 200 मीटर की दूरी पर मिला। सुरेरा के ग्राम मींडा से होकर बहने वाली मेंडा नदी में गुरुवार को 30 वर्षीय सुनील कुमार बह गया। जिसका शव 6 घंटों की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। जिसका पलसाना में रींगस रेलवे ट्रैक पर ठीकरिया के पास पानी क ेतेज बहाव से मिट्टी का कटाव हो गया
जिससे पटरियों की गिटिया निकली गई। दिल्ली से रींगस के बीच चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस को ठीकरिया से पहले ही रोकना पड़ा।