बीकानेर । जनजीवन कल्याण सेवा समिति द्वारा सिस्टर निवेदिता कन्या महा विध्यालय में जनजीवन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बोलते हुए पूर्व शिक्षामंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि यहां से प्रशिक्षित होकर औरतें, बालिकाएं अपने जीवन यापन के लिए स्वरोजगार के तहत अपने हूनर से आत्मनिर्भर बन गयी है । मैनें इनसे बातचीत की तो इनमें परिपूर्ण आत्मविश्वास पाया । यही आत्मविश्वास इन महिलाओं को उंचाईयां प्रदान करेगा । सिलाई, मेहन्दी मांडणा, कम्पूटर का बेसिक ज्ञान, ब्यूटिशियन और डांस अलग-अलग क्षेत्रों में महारत प्राप्त कर ये प्रशिक्षणार्थी देश के विकास में सहयोग करेंगे । विशिष्ठ अतिथि चन्द्रमोहन शर्मा ने कहा कि दोनों संस्थाओं ने समाज-देश के उत्थान के प्रति समर्पित भावना से कार्य किया है जो सराहनीय है । संस्था के अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा कि समिति का अबतक का सफल प्रशिक्षण शिविर हम इसे मान सकते हैं कारण कि अन्य पिच्छडा वर्ग की बालिकाओं, महिलाओं ने सबसे ज्यादा लाभ इस शिविर से लिया है ।

विशिष्ठ अतिथि नेमचन्द गहलोत, डॉ.अजय जोशी, राजाराम स्वर्णकार, भक्तिराम पांडे, श्यामसुन्दर पांडे, हनुमान कच्छावा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.प्रीति गुप्ता, मधुरिमासिंह ने शिविरार्थियों को सम्बोधित किया । संस्था सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने समिति के कार्यों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि संस्था गत 37 वर्षों से लगातार ऐसे शिविरों का आयोजन करती आ रही है, जिससे आर्थिक सम्पन्नता के साथ-साथ सामाजिक एकता, भाईचारे को बल मिल रहा है । समिति के संस्थापक स्व.दुलीचन्द व्यास के तैलचित्र पर पुष्पांजली कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । प्रशिक्षणार्थियों ने नृत्य के साथ वन्दना प्रस्तुत की । अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। महा विध्यालय के रीतेश शर्मा एवं शिविर प्रभारी डॉ.श्यामा पुरोहित ने कहा कि इस शिविर में सिलाई में 75, मेहन्दी में 22, डांस में 18, कम्प्यूटर में 16, ब्यूटिशियन में 19 महिलाओं/बालिकाओं ने हिस्सा लिया प्रशिक्षणार्थियों के सीखने की वृति की सराहना करते हुए प्रभारी ने कहा कि महाविध्यालय को खुशी है कि इस जनोपयोगी शिविर से आमजन को फायदा हुआ है । मंच द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए । संस्थाओं की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । समिति के संरक्षक शिवशंकर शर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।