श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दिवस 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान हो तथा मतदान के प्रति आम नागरिक जागरूक हो, इसके लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महिला मेगा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानाराम, स्वीप नोडल अधिकारी व सीईओ सुश्री चिन्मयी गोपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रामलीला मैदान से रवाना किया। मैराथन दौड रामलीला मैदान से बीरबल चौक, भगतसिंह चौक, गंगासिंह चौक, मुख्य डाकघर, डॉ. भीमराव अम्बेडक राजकीय महाविधालय के आगे से होते हुए महाराजा गंगासिंह स्टेडियम पहुंची। महिला वर्ग की मेराथन के पश्चात पुरूष वर्ग की मेराथन का आयोजन किया गया। मेराथन में हजारों की तादात में युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नखतदान बारहठ, एडीएम सतर्कता श्री गोपाल बिरदा, खेल अधिकारी श्री सरजीत सिंह, सेवानिवृत खेल अधिकारी श्री सुरजाराम सिहाग, श्री मदन लाल सोनी, कोच श्री एस.एस. बराड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

अधिक से अधिक मतदान का दिया संदेश

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले को जिस रूप में आज हम देख रहे है, वह पूर्व महाराजा गंगासिंह की दूरदर्शी सोच की वजह से है। उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी गंगनहर का इस जिले में प्रवेश होने से इस क्षेत्रा का राज्य में ही नही बल्कि पूरे भारत में नाम है।
जिला कलक्टर शुक्रवार को गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना, हवन व सर्वधर्म प्रार्थना के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी सोच से बड़ा बनता है। महाराजा गंगासिंह की सोच से यहां नहर आयी, जिसकी बदोलत आज पूरा जिला उन्हें नमन कर रहा है। अच्छी सोच के कारण ही यह क्षेत्रा हरा-भरा एवं फल-फूल रहा है। जिला कलक्टर ने श्रीगंगानगर के स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रावासियों को बधाई दी तथा सदैव यह क्षेत्रा तरक्की व उन्नति करें, ऐसी मंगलकामना की गई।


शिवपुर हैड पर हुई पूजा अर्चना एवं सर्वधर्म प्रार्थना

गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे शिवपुर हैड पर जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम एवं पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर हवन का कार्यक्रम हुआ तथा जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शिवपुर हैड पर नहर में नारियल व पुष्प अर्पित किये तथा इस क्षेत्रा में सदैव खुशहाली व तरक्की की कामना की गई।
इस अवसर पर एडीएम शहर श्री गोपाल राम बिरदा, उपवन संरक्षक श्री पयोंग शशि, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी, न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, लीला ट्रस्ट की ओर से श्री प्रेम चौधरी, जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह मान, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मोर्य, श्री लक्ष्मी नारायण, श्री हुशैन बक्स कुरेशी सहित गणमान्य नागरिक व किसान उपस्थित थे।
सर्वधर्म प्रार्थना का हुआ आयोजन
शिवपुर हैडपर पूजा अर्चना व हवन के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना में पंडित श्री कृष्णदत तिवारी, गुरूद्वारा सिंह सभा के ज्ञानी गोपाल सिंह, हाजीलाल मोहम्मद तथा फादर जोबी, फादर सुनीश ने भाग लिया। सर्वधर्म प्रार्थना में इस क्षेत्रा में सदैव शान्ति भाईचारा व विकास की कामना की गई।
शिवपूर हैड पर किया वृक्षारोपण
गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना हवन व सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम व जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव अन्य अतिथियों ने वृक्षारोपण किया।
हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं
गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि बालिकाओं के लिये बालीवॉल तथा पुरूष वर्ग में बालीवाल, कबड्डी, हॉकी तथा बास्केटबॉल इत्यादि की प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता में सेवानिवृत खेल अधिकारी श्री सुरजाराम सिहाग का भी सहयोग रहा। (PB)