शत-प्रतिशत मतदान की ली शपथ
बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में पाठकों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई गई तथा शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि लोकतंत्र के महात्यौहार में युवा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। युवा मतदाता स्वयं मतदान करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ई-संकल्प तथा सेल्फी विद काकोसा जैसे नवाचार युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए किए गए हैं। उन्होंने पाठकों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई तथा स्वीप के तहत 30 अप्रैल तक होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सभी आधारभूत व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने-ले जाने, सहायता के लिए स्वयंसेवक नियुक्त करने, ट्राईसाइकल-व्हीलचेयर आदि उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता निर्बाध तरीके से मतदान कर सके, इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। इन प्रयासों की सार्थकता तभी होगी, जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया। इस दौरान रविन्द्र संधू, पवन खत्री, दीपक बिन्नाणी, महेन्द्र सिंह सहित वाचनालय स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
तकनीकी स्टाफ को दिलाई शपथ
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक संाखला ने शुक्रवार को नरेगा के तकनीकी स्टाफ तथा जेटीए को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सांखला ने कहा कि जेटीए द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान के प्रति चेतना जागृति के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सतत एवं सामूहिक प्रयासों से जिले को मत प्रतिशत वृद्धि मामले में सर्वोच्च स्थान दिलाया जा सकता है। इस अवसर पर नरेगा अधिशाषी अभियंता सुरेश खत्री, सहायक अभियंता मुकेश पूनिया, अराधना शर्मा भी मौजूद थे। स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई गई।
सोमवार को आयोजित होगी बैठक
स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 अप्रैल को सायं 4 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लैब संचालकों, केमिस्ट एसोशिएसन, नर्सिंग कॉलेज प्रतिनिधियो तथा प्राइवेट प्रेक्टिसनर्स की बैठक होगी। इस दौरान मतदाता जागरुकता अभियान में इनकी भागीदारी के संबंध में चर्चा की जाएगी।

