बीकानेर। कौशल विकास एवं उ़द्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा 16-31 जुलाई के तहत छतरगढ़ तहसील में स्थित राजस्थान गौ सेवा संघ शाखा छतरगढ़ में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर डेमो किया गया। जिसमें आस-पास के चकों, ढाणियों एव गांवों से जुड़े किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजस्थान गौ सेवा संघ शाखा छतरगढ़ के व्यवस्थापक कैलाश यादव ने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर प्रारंभ प्रक्रिया से लेकर अंतिम प्रक्रिया तक की जानकारी दी।
यादव ने बताया कि सर्वप्रथम गोबर को 15 दिन तक ठण्डा किया जाता है, उसके बाद उसकी एक नर्म बेल्ट तैयार कर उसमें केचुओं को डालकर 45 दिन तक कम्पोस्ट प्रक्रिया में रहती है। जिसके बाद वर्मी कम्पोस्ट को अलग से छानकर केंचुओं को सुरक्षित जगह पर नई वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए रखा जाता है। जैविक खाद को गर्मियों के दिनों में 45 दिन लगते है जबकि सर्दियों मे यह खाद 60 दिन में बनकर तैयार होती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान गौ सेवा संघ वर्मी कम्पोस्ट पर बीकानेर जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी पिछले काफी वर्षों से कार्य कर रहा है। जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से कार्यक्रम अधिकारी आनन्द पुरोहित ने स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी देते हुए बताया कि केचुआ खाद से तैयार फसल अधिक पौष्टिक होती है।
इसका लगातार उपयोग करने से जमीन की उर्वरा शक्ति मजबूत होती है। साथ ही केचुआ किसान भाईयों का मित्रा है। वर्मी कम्पोस्ट से किसान घर बैठे आय कर सकता हैै। वर्मी कम्पोस्ट में स्वरोजगार की संभावनाएं भी अधिक होती है। इस कार्यक्रम में राजस्थान गौ सेवा संघ शाखा छतरगढ़ की ओर से वरिष्ठ कार्यकर्त्ता चन्द्रभान जाट, गणेशाराम, भगवानाराम, मूलचन्द शर्मा, मदनलाल नायक, जन शिक्षण संस्थान के महेश उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण चूरा, राजकुमार व्यास, उमाशंकर आचार्य, विष्णुदत मारू एवं स्थानीय किसानों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के समापन सत्रा में संस्थान के फील्ड कार्मिक तलत रियाज द्वारा उपस्थित किसानों को स्वच्छता-शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
निदेशक रामलाल सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें जल प्रबंधन का महत्व एवं प्रदर्शन, पौध रोपण एवं पर्यावरण संवर्द्धन रैली, नुक्कड़ नाटक/कठपुतली शो, सेनेटरी पैड जागृति हेतु घर-घर सर्वे व संवाद, शौचालय का महत्व एवं प्लास्टिक प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम, हुनर दक्षता (स्किल) प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, सामूहिक श्रमदान, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रा वितरण और समापन समारोह आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक विकास अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय आदि की सहभागिता रहेगी।