बीकानेर। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला एनसीडी प्रकोष्ठ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला अस्पताल व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए। आमजन के अलावा समस्त चिकित्सकों व स्टाफ की भी स्क्रीनिंग की गई। आमजन को उच्च रक्तचाप के नुकसान, कारण व नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई। जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. बी.एल. हटीला व डॉ. सी.एल. सोनी के निर्देशन में कुल 311 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। विडियो प्रदर्शन व पम्फलेट वितरण कर ओपीडी में आए मरीजों व परिजनों को उच्च रक्तचाप से बचाव के उपाय बताए।
पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि उच्च रक्तचाप वास्तव में लाइफस्टाइल डिजीज है जिसे जागरूक रहकर बचा और नियंत्रित रखा जा सकता है। अधिक मद्यपान, अधिक नमक व शराब का सेवन, मोटापा व तनाव से रक्तचाप की समस्या होने की संभावना ज्यादा रहती है हालाँकि परिवार में रोग का इतिहास हो तो भी उच्च रक्तचाप होने की संभावना बढ़ जाती है। जिला एनसीडी प्रभारी इन्द्रजीत सिंह ढाका ने बताया कि समस्त संस्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को दैनिक जीवन में खान-पान पर नियंत्रण व नियमित व्यायाम के लिए जागरूक किया गया।