बीकानेर। पतंजलि योगपीठ एवं प्रांतीय पतंजलि सोशल मीडिया टीम की ओर से रविवार को जवाहर पार्क स्थित महर्षि पतंजलि योग भवन में प्रात: 5.30 से 7 बजे तक रामनवमी उत्सव व योग गुरू स्वामी रामदेव जी महाराज का 24 वां सन्यास दिवस समारोह सामूहिक योगाभ्यास एवं हवन के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर योग शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयाल सुथार ने उपस्थित योग साधकों को विभिन्न प्रकार की योगिग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। प्रांत मीडिया सह-प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि रामनवमी के दिन वर्ष 1995 को आचार्य रामदेव ने गुरूदेव स्वामी शंकरदेव जी से दीक्षा लेकर स्वामी रामदेव बने थे। इस अवसर पर नन्दलाल शर्मा, कन्हैयालाल सुथार, दीपक शर्मा, विजयलक्ष्मी राजपूरोहित, प्रहलाद चौधरी, भँवरलाल सुथार, किशन सोनी के साथ ही संगठन की कर्मठ एवं गुरूनिष्ठ कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे।

You missed