बीकानेर। सनातन संस्कार संस्थान द्वारा जवाहर पार्क, गजनेर रोड़ स्थित राम मंदिर प्रागण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग एक दर्शन विषय पर काव्य गोष्टि का आयोजन हुआ। इस मौके पर योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि रमन बजाज ने योग पर कविताओं के माध्यम आमजन को योग से जुडने का संदेश दिया और योग की महिमा का बखान किया। प्रहलाद चौधरी ने वहां मौजूद बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने की सलाह दी।
इसी के साथ योग गुरू शर्मा ने योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया साथ ही योग से हम आजीवन किस प्रकार स्वस्थ रह सकते है इसके गुर सिखाएं गयें। इस मौके पर कन्हैयालाल सुथार, भंवरी देवी, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, राजकुमारी शर्मा, मदनलाल भाटी, तेजाराम जाट के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चें, महिलाएं एवं वरिष्ट नागरिक उपस्थित थें।