बीकानेर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी का दीपावली स्नेह मिलन एवं 75 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों का सम्मान समारोह श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन महर्षि दयानन्द मार्ग पुरानी जेल रोड पर आयोजित हुआ श्री सागरमल सोनी, श्री खुमानीलाल सोनी और श्री महेशचन्द आर्य का सम्मान मुख्य अतिथि सुन्दरलाल सोनी, विशिष्ठ अतिथि बाबुलाल सोनी और कन्हैयालाल सोनी ने माल्यार्पण, शॉल, श्रीफल और सम्मान-पत्र अर्पित कर किया । सम्मान से अभिभूत महेशचन्द्र आर्य ने कहा समाज के उर्जावान युवाओं ने हर क्षेत्र में समाज का नाम रोशन किया है । डॉ.शिवगोपाल सोनी ने अपने युवाकाल के संस्मरण सुनाकर तालियां बटोरी । पूर्व मनोनीत पार्षद राजेन्द्र सोनी, सूर्यप्रकाश सोनी, झंवरप्रकाश सोनी, नरेश हेमकार ब्रजरत्न सोनी नरसिंह आर्य ने अपने विचार प्रकट किए ।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए । कार्यक्रम में रामेश्वर बाडमेरा साधक ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की । सोसायटी के अध्यक्ष सागरमल सोनी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम संयोजक कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अपनी हिन्दी राजस्थानी कविताएं सुनाकर तालियां बटोरी । स्वर्ण संगीत संस्थान के युवा गायक ओम सोनी, पवन सोनी, सुदर्शन सोनी, ज्ञानेश्वर मीनाकार, मोहित सोनी, वीरेन्द्र सोनी, नरेन्द्र सोनी और जीतेश सोनी ने कराओके पर गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी । रामचन्द्र सोनी, भवानीशंकर, रामेश्वर बाडमेरा डॉ. शिव सोनी ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए । आभार शंकरलाल कट्टा ने ज्ञापित किया ।(PB)