नोखा. युवा मेहनत कर बीएसएफ में भर्ती हो करें देश सेवा। यह विचार गुरुवार को नोखागांव में बीएसएफ में उपमहानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने स्वागत अभिनंदन के अवसर पर संबोधित करते हुए रखेँ। उन्होने कहा कि नोखा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के नौजवानों को पूरी लगन से मेहनत कर बीएसएफ में भर्ती होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करें। बीएसएफ देशभक्ति एवं देश की मिश्रित संस्कृति के आदर्शो का प्रतीक है। सेना की नौकरी में आपकों एक पेशेवर रूप में अपना कौशल दिखाने का अवसर मिलता है। इसमें आप नई नई चीजें सीखते है, आपकी कौशल क्षमता विकसित होती है एवं जब आप इस कौशल क्षमता का प्रदर्शन करते है तो इससे आपकों बेहतरीन अनुभव भी मिलता है। इस अवसर पर महानिरीक्षक ने युवाओं को नशामुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया।

पूर्व सरपंच मेघसिंह राठोड़ ने कहा कि उपमहानिरीक्षक राठोड़ को प्रेरणा स्त्रोत बनाकर युवा अपना जीवन सफल बना सकता है। पूर्व सरपंच ने डीआईजी का अभिनंदन करते हुए गांव में करवाये जा रहे कार्यो से अवगत करवाया। इस अवसर पर नोखागांव के ठाकुर मालमसिंह, सेवानिवृत बैंककर्मी रेवंतसिंह, उपसरपंच अमित व्यास, करणीसिंह, बजरंगसिंह, सुरेन्द्रसिंह सांखला, इन्द्रसिंह आदि माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। डीआईजी राठौड़ ने वर्ल्ड पुलिस एवं फायर सर्विसेस गेम गोल्फ चैम्पियन बनाया बीएसएफ को:- ज्ञात रहे उपमहानिरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड पुलिस एवं फायर सर्विसेस गेम में भारत का प्रतिनिधित्व कर एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त किया। इससे पहले साल 2015 में वर्जिन्या में हुए वर्ल्ड पुलिस एवं फायर सर्विसेस गेम में भी पुष्पेन्द्रसिंह ने एक गोल्ड एवं दो कांस्य पदक जीते है।

मारवाड़ व मेवाड़ रत्न की उपाधि से सम्मानित होने के साथ ही बास्केट बॉल के भी अंतराराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे। बीएसएफ डीआईजी राठौड़ ने ट्रम्प नेशनल क्लब, विल्सन एवं हार्डिग क्लब में भी भारत का गौल्फ में प्रतिनिधित्व किया है। दादाजी जसवंतसिंह राजस्थान पुलिस में आईजी व पिताजी श्यामसिंह आरएसी व बीएसएफ में ऑफिसर्स रैंक में अपनी सेवाऐं दे चूके है व पड़दादाजी महाराजा गंगासिंह के रियासत काल में फौज में अपनी सेवाऐं दे चूके है। जिस कारण श्री राठोड़ के देश भक्ति का जब्जा खून में पीढियों से रचा बसा है। उपमहानिरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राठोड़ मूल रूप से रोड़ा नोखा के निवासी है।