

बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)। गुणवर्धन शंखेश्वर पाष्र्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट, संचालित श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थ धाम पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के सातवे दिवस पर सुप्रभातम समय में समस्त ढोल-नगाडे, शहनाई एवं नृत्य कलाकारों की अलग-अलग नृत्य व धुनदार मधुरमय संगीत से प्रभु भक्ति के अदभुत वातावरण में तल्लीन करके सभी को मग्न मोहित करते हुए की गई।
प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के महा संयोजक प्रकाशचन्द्र के संघवी सिरोड़ी वाला एवं ट्रस्ट मण्डल के पदस्थों ने बताया कि आयोजन प्रेरक राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं तीर्थ अध्यक्ष श्रीमती उर्मिलाजी जैन भाया, जिला प्रमुख बारां ने परम पूज्य निश्रा दाता पूज्य प्रतिष्ठाचार्यश्रीराजशेखरश्रीवीररत्न सूरीश्वरजी,श्रीरत्नाकरसूरीश्वरजी,श्री विश्वरत्नसागरजीश्रीपद्मभूषणसूरीश्वरजी, श्री निपुणरत्नसूरीश्वरजी महाराजा के पवित्र सानिध्य में धर्माचार्य संजयभाई पाइपवाला व कल्पेशभाई पंडित, सिरोड़ीवाला के विशिष्ठ विधिविधान के मंत्रोच्चार से संगीत सम्राट निराला संगीताचार्य, नरेंद्रभाई वाणीगोताजी, मुंबई के द्वारा जिनालय में मूल विधि क्रियाएं सम्पन्न करवाई। सुबह वाराणसी नगरी मे स्टेट प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें मामेरा, लग्न, राज्याभिषेक, राजतिलक एवं नवलोकांतिक देवो द्वारा विनंती के दृष्य का मंचन हुआ। सांयकालीन संध्या भक्ति एवं प्रभू भक्ति भावना, प्रतिष्ठा ध्वज दंड, कलश के चढावो की जाजम लगी।
श्रीमती उर्मिला जैन ने बताया कि अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव दीक्षा कल्याणक वरघोडा 24 मई को सुबह 8.30 बजे आचार्य भगवंतो की उपस्थिति में सकल श्रीसंघ द्वारा निकाला जाएगा।