

बीकानेर। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धिकुमारी की माँ पद्मा कुमारी का रात देर अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले चार दिनों से हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन की खबर से राजनीतिक व राज घराने में गलियारों में शोक की लहर छा गई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पैतृक श्मशान घाट देवीकुंड सागर पर होगा।उनके निधन की सूचना मिलते ही विधायक सिद्धिकुमारी अस्पताल पहुँची। बतादे वह बीकानेर राजघराने के अंतरास्ट्रीय निशाने बाज डॉ करणी सिंह जी पुत्र वधू थी और उनके एकलौते पुत्र नरेन्द्र सिंह जी धर्मपत्नी थी।इस दौरान चिकित्सको की टीम भी मौजूद रही।
