

जयपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की पहल पर लगातार 1 जून से चल रहे 21 दिवसीय जयपुर योग महोत्सव 2023 का प्रमुख आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसएमएस स्पोर्ट्स कांपलेक्स, रामबाग चौराहा, टोंक रोड जयपुर पर प्रातः 6:45 से 7:30 तक होने जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में महापौर सौम्या गुर्जर के साथ महोत्सव में सक्रियता योगदान दे रहे क्रीड़ा भारती राजस्थान के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह, पतंजलि योग समिति राजस्थान के अभिभावक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी, महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय सहित सहयोगी संस्थानों के योगाचार्य एवं योग प्रशिक्षकों ने समारोह स्थल सवाई मानसिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए योग में सहयोग की दृष्टि से बेहतर व्यवस्था होना सुनिश्चित किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने जा रहे जयपुर के इस सार्वजनिक बड़े आयोजन के संबंध में महापौर डॉक्टर सौम्या ने बताया कि शहर की स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है साथ ही नागरिकों का स्वास्थ्य सदैव बेहतर रहे, मन शांत रहे एवं मुस्कुराते मुस्कुराते स्वयं के प्रति, समाज के प्रति एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते रहे इस हेतु शहर के विभिन्न पार्कों में जो आयोजन किए उसमें जयपुर के समस्त योगाचार्य के साथ धार्मिक आध्यात्मिक सामाजिक सेवा भावी संस्थानों का भरपूर साथ और सहयोग मिल रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने जा रहे विराट योग महोत्सव में
क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीस संस्थान, ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर, हरे रामा हरे कृष्णा मिशन, योगास्थली, योग पथ संस्थान, एकम प्रो, फीट योगा, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद, जयपुर योगा लीग, रश्मि योगा, गुरुकुल योग संस्थान, नर्सरी योग परिवार, संटू ह्यूमन फाउंडेशन, नमन योगा, योग द्ववेत आदि शहर के करीब 2 दर्जन से अधिक धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं योग के विभिन्न मार्गो से जुड़े सेवाभावी संस्थानो के स्वयंसेवक एवं साधक सम्मिलित होकर सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।
महापौर ने कहा खुद योगाभ्यास सीखकर अन्य को सिखाने वाले एवं योग के प्रति जागरूक करने वाले 2100 योग प्रेरक योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे, साथ ही कम उम्र में योग साधना से जुड़ कर जनमानस के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कार्य करने वाले अनेक बच्चों की प्रतिभाएं महोत्सव के दौरान देखने को मिली है, योग की सेवाओं से जुड़े ऐसे संस्कार के बच्चों को जल्द ही एक बड़े आयोजन में बाल योगी और बाल योगिनी की उपाधि से भी सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया जाएगा।
*योग गुरु ढाकाराम ने योग साधकों को नित्य भी कराया और योगनिद्रा भी*
जयपुर योग महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया कि नियमित हो रहे योग शिविरों की श्रृंखला में मंगलवार को पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम ने ओमकार ध्यान साधना के साथ नृत्य भी करवाया एवं योग निद्रा की गहराई में साधकों को ले जाते हुए एक विशेष अनुभव करवाया, योग गुरु ने कहा कि योग गंभीरता के लिए नहीं है अपितु होश पूर्ण जागरूकता के साथ जीवन को महोत्सव की तरह जीने की कला कि सार्थक अभिव्यक्ति है योग। ओमकार ध्यान शिविर का शुभारंभ नैनो गायत्री यज्ञ एवं गायत्री मंत्र के साथ हुआ इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान ने संस्कृत मंत्र उपचार के माध्यम से भारत के योग को व्याख्यातित किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंडिया योग एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह राजावत, स्थानीय पार्षद रामप्रसाद शर्मा निगम चेयरमैन रामस्वरूप मीणा रमेश चंद्र सैनी पार्षद मोती लाल मीणा काजल भीनमाल, अरुण शर्मा, समाजसेवी राकेश गर्ग अमित श्रीवास्तव का योगा पीस संस्थान के योगाचार्य महेंद्र शर्मा, आचार्य विशाल, पुष्पलता आत्र्ये ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम के संयोजक अरविंद सेजवान एवं अलका आत्रेय ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
