बीकानेर। कोचर मंडल की हीरक जयंती के तहत आयोजित सेवा कार्यक्रम की शृंखला में सोमवार को अंध विद्यालय पहुंच कर आवश्यक सामग्री वितरित की। कोचर मंडल के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि कुकर, गैस चूल्हा व पांच आलमारियां भेंट की गई।

जरूरत का सामान मिलने पर नेत्रहीन विद्यार्थियों ने प्रसन्नता जताई। कोचर ने बताया कि सिद्धार्थ कोचर, ऋषभ कोचर, मुकेश कोचर, नरेंद्र कोचर, सोहनलाल कोचर, संतोकचंद, अजीत कोचर, विमल कोचर, उपेंद्र कोचर, किरण कोचर, विमल कोचर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोचर मंडल के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि मंडल का हीरक जयंती समारोह 4 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या, 5 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन तथा 6 जनवरी को भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या के साथ मनाया जाएगा।(PB)