डीडवाना। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने समाज को अहिंसा का पाठ पढ़ाया तथा दूसरे का कैसे भला हो सके, इसका संदेश दिया। संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन मित्तल ने कोटा के विज्ञान नगर के अग्रसेन सेवा संस्थान में आयोजित संगठन की प्रांतीय बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए सदस्यता अभियान जल्द ही शुरू करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु भूत ने कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सभी वर्ग व समाज की भलाई का काम करता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने राजनैतिक शक्ति पैदा करने, समाज को एकजुट करने की आवश्यकता बताई। समारोह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल, राष्ट्रीय उप महामंत्री राधेश्याम शेरेवाला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास जैन, चांदकरण, पवन अग्रवाल, कोटा संभागीय प्रभारी डा आर के राजवंशी, सुनील जैन, कोटा जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, बूंदी जिलाध्यक्ष हरीश गुप्ता, बारां जिलाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, झालावाड़ जिलाध्यक्ष विजय जैन, सीकर जिला अध्यक्ष संदीप बजाज, नागौर जिला अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, जोधपुर जिला अध्यक्ष रामप्रताप अग्रवाल, अजमेर जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, कोटा महिला जिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल, अनिता गोयल, लीला गोयल बूंदी, श्रीभगवान डीडवाना, सुनील गर्ग, सत्यनारायण सुमेरगंजमंडी, कमल गर्ग, जितेन्द्र गोयल, पूर्व पार्षद पवन गोयल, सुनील अग्रवाल, अनिल सिंघल आदि ने संबोधित किया। इस दौरान संगठन के नागौर जिलाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु भूत द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी दिनों में सदस्यता अभियान चलाकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा एवं अनेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान संचालन संगठन के प्रदेश मंत्री सुनील जैन व राजेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सभी जिलों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।