– चिरानिया लक्ष्मणगढ़, खेतान दांतारामगढ़, चौधरी फतेहपुर व अग्रवाल सीकर मंडल अध्यक्ष मनोनीत। – – झुरिया बने जिला प्रवक्ता, तोदी व भरतिया जिला मंत्री होंगे।
– सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेश बजाज ने की घोषणा।
लक्ष्मणगढ़, 28 दिसम्बर ।
अखिल भारतीय युवा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेश बजाज* ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर नये मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है।
सीकर के महेंद्र तोदी व लक्ष्मणगढ़ के पुनीय भरतिया जिला मंत्री होंगे जबकि लक्ष्मणगढ़ के ही प्रमोद झुरिया जिला प्रवक्ता का पद सम्हालेंगे।
यह समस्त नियुक्तियां सम्मेलन के शेखावाटी प्रभारी अनुज भगेरिया की पूर्वानुमति से की गई है।