

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में देवाणियों का तला कापराउ निवासी रामाराम पुत्र गुलाराम मेगवाल को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में चम्पाभाखरी करना निवासी देराजराम पुत्र मोडाराम जाट को 4100रूपये, आडेल निवासी रामाराम पुत्र केसाराम ढाढी को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में उतरणी चिडिया निवासी हुकमाराम पुत्र खेताराम जाट को 12000रूपये, बाडमेर तहसील क्षेत्र में दौलत नगर शिवकर निवासी लाभूराम पुत्र शेराराम भील को 10000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बच्छवाल निवासी भूराराम पुत्र चिमनाराम रबारी को 20200रूपये, रामपुरा निवासी भुराराम पुत्र प्रहलादराम भील को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में गंगानियों का पार निवासी रसूल खान पुत्र इमाम खान मुसलमान को 8200रूपये, गिडियाला तला निवासी खेताराम पुत्र विशनाराम जाट को 12000रूपये, बूठिया निवासी मालणाराम पुत्र पीराराम मेघवाल को 4100रूपये, मानणियों की बस्ती गंगाला निवासी हुकमाराम पुत्र भारथाराम जाट को 12000रूपये तथा गंगाला निवासी धर्माराम पुत्र भारथाराम जाट को 11100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

