– लक्ष्मणगढ़ के युवा हुए सम्मिलित

-युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति के आयोजन में मुख्य अतिथि रहे सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग

ओम एक्सप्रेस – लक्ष्मणगढ़, 27 सितंबर 20।

26 सितंबर 20 को अग्रोहा में सम्पन्न अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन में मनोज जिंदल ने देश के सभी युवाओं से संगठित होकर समाज हित एवं राष्ट्रीय हित मे काम करने का आह्वान किया, उन्होंने युवाओ को इस कोरोना महामारी के संकट काल मे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए सादा जीवन स्वछ विचार का मंत्र दिया।

गोपाल शरण गर्ग ने अपने उदबोधन में अग्रोहा शक्तिपीठ के विस्तार की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही लगभग 100 करोड़ की लागत से माता आद्य लक्ष्मी एवं अष्ट लक्ष्मी का भव्य मंदिर का निर्माण होगा, केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान बिल में व्यापारियों के हितों को असुरक्षित बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की।
लक्ष्मणगढ़ से सम्मिलित हुये युवाओं की टीम के सदस्य व प्रदेश महामंत्री दीपक जाजोदिया ने अपने उदबोधन मे सभी युवाओ से वर्ष मे कम से कम एक बार अग्रोहा की यात्रा करने की अपील की जिसका राष्ट्राध्यक्ष सहित सभी साथियों ने समर्थन किया। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन महामंत्री मोहित जैन एवं हिसार जिलाध्यक्ष मोहित बंसल ने पूरे देश से पधारे हुए अग्र बंधुओं का जोशीले अंदाज में स्वागत किया। इस आयोजन का लक्ष्मणगढ़ से हिस्सा बने प्रदेश महामंत्री दीपक जाजोदिया, दिनेश सांडिया, धीरज बजाज, प्रतीक पंसारी, अंकित मंगलुनेवाला व योगेश जैन।

You missed