सीकर,12 मई ।जिला मुख्यालय पर एसके अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों के लिए कांग्रेस सेवादल द्वारा मास्क वितरण कर 200वां अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया।

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कोराना वायरस महामारी के खिलाफ लङाई में अहम योगदान सेवा देने वाले कार्यरत नर्सिंगकर्मीयों के लिए सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा घर पर तैयार मास्को को एसके अस्पताल में वितरण करने का कार्ये किया तथा नर्सिंग योद्धाओं को सैल्यूट कर उनका हौसला अफजाई किया। लाॅकडाउन में कोराना से डटकर मुकाबला करने वाले विभिन्न विभागों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं के लिए सेवादल टीम द्वारा अभी तक 15 हजार से ज्यादा मास्को का वितरण किया जा चुका है व कोराना कर्मवीरों का हौसला अफजाई कर समय समय पर सम्मान किया गया तथा सुरक्षा मास्क वितरण का कार्ये आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। पूर्व में भी कांग्रेस सेवादल द्वारा जिले के विभिन्न अस्पतालों तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर मास्क वितरण किये जा चुके हैं।

इस दौरान सेवादल तहसील प्रभारी रविकांत तिवारी, एडवोकेट सुरेश भास्कर, राकेश जाखङ, इसाक बठोठ, वकील सांखला, कुलदीप आजाद, इस्लामूद्दीन खोखर, जितु भोजासर उपस्थिति रहे।

You missed