जयपुर , (ओम एक्सप्रेस )। शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं लाखों अभिभावकों के हित में लंबे समय से जमीनी संघर्ष कर रहे अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने स्कूलों की मनमर्जी ऐसे में दिन शीलता एवं लापरवाही के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है।

– 22 मई से जारी संघर्ष समन्वय वार्ता के पड़ाव पर
जयश्री पेड़ीवाल स्कूल चित्रकूट जयपुर की कक्षा 11 की ऑनलाइन क्लास में लगातार तीन दिन ऑनलाइन क्लास में चले पोर्न अर्थात अश्लील वीडियो के प्रसारण मैं स्कूल की गैर जिम्मेदारी के विरुद्ध पुलिस एफ आई आर दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच करें एवं बिना किसी के दबाव एवं प्रभाव में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो यह मांग 22 जून से अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय कर रहे हैं।

– पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री तक हर द्वार खटखटाया
स्कूल के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर विजयवर्गीय ने अब तक राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पुलिस थाना चित्रकूट पन्ना लाल जांगिड़, पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन शर्मा, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सचिव, निदेशक, शिक्षा अधिकारी, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने एवं वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु लिखित पत्र दे निवेदन किया है।

– बाल आयोग के पत्र को भी गंभीरता से नहीं ले रही पुलिस
हालांकि अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई है किंतु अभिभावक एकता आंदोलन के पत्र पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान के द्वारा उक्त घटना पर संज्ञान लेते हुवे 27 मई को पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन शर्मा को विधि अनुसार कार्यवाई कर 3 दिवस में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था पर जानकारी मिली है कि तय समय सीमा में यह रिपोर्ट बाल आयोग को नहीं दी गई।

– अनशन के बाद पुलिस एवं पेरीवाल स्कूल को करनी पड़ी सुनवाई
उक्त प्रकरण मैं पुलिस एफ आई आर दर्ज करें इस मांग को लेकर दो जून को अभिभावक आंदोलन के पदाधिकारी चित्रकूट थाने पर पूरे दिन अनशन पर बैठे जिसका प्रभाव यह हुवा की थानाधिकारी ने पहल करते हुए 3 जून को दोनों पक्षों में वार्ता कराई जिसमें स्कूल प्रबंधन से डायरेक्टर आयुष पेड़ीवाल एवं प्रिंसिपल मधु मैनी के साथ मनीष विजयवर्गीय, लवलेश खुटेटा, शेर सिंह सिंगोद, हरिओम सिंह चौधरी की सौहाद्र पूर्ण वार्ता थानाधिकारी की उपस्थिति में चित्रकूट थाने में हुई।

– 5 सूत्री मांगे तय करेगी आंदोलन का आगामी रुख
इस अवसर पर मनीष विजयवर्गीय ने 5 सूत्री लिखित मांग पत्र स्कूल प्रबंधन को दिया, वार्ता के पश्चात थाना इंचार्ज में इस पर वीडियो भी जारी करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को बुला सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करवाई है जिसमें मनीष विजयवर्गीय ने अभिभावकों के हित में मेमोरेंडम दिया है जिस पर स्कूल प्रबंधन 3 दिन में रिपोर्ट देगा।

– मांगे नहीं मानी गई तो संघर्ष जारी रखेंगे अभिभावक
वार्ता के बाद आंदोलन की प्रदेश कोऑर्डिनेटर लवलेश खुटेटा एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर शेर सिंह सिंह सिंगोद ने कहां की ने कहा उम्मीद करते हैं स्कूल सकारात्मक रुख अपनाते हुए पांचों मांगों पर सहमति प्रदान करेगा यदि ऐसा नहीं होता है तो संवैधानिक रूप से न्यायालय की शरण में जाएंगे साथ अभिभावक सड़कों पर संघर्ष के लिए मजबूर होंगे।