नई दिल्ली। क्या आप भी अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोविड कॉलर ट्यून के बोर हो चुके है? क्या आप भी चाहते है कि सरकार को अब इस कॉलर ट्यून को हटा देना चाहिए? इसका अधिकतर लोग जवाब हां ही देगें। आपको बता दें कि अमिताभ की आवाज वाली कोविड कॉलर ट्यून को हटाने की मांग होने लगी है। जी हां, इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
साल 2020 से ही फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने जन जागरूकता के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज में एक कॉलर ट्यून जारी किया। यह कॉलर ट्यून आज भी कॉलिंग के दौरान सुनने को मिलता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका में अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज़ में COVID-19 जागरूकता पर मोबाइल कॉलर ट्यून हटाने की मांग की गई है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की आवाज से पहले एक महिला की आवाज की कॉलर ट्यून के जरिए लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा था।
जैसा कि आप कभी भी किसी को कॉल करते होगें, तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से जुड़ी जानकारी सुनने को मिलता है।
कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में भारत सरकार ने इस महामारी को रोकने के लिए हर एक तरीका अपनापा। न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक हर माध्यम से सरकार ने देश की जनता को जागरूक करने की कोशिश की। वहीं हर लोगों के कानों तक कोरोना के बचाव की सुचना मिलें, इसके लिए सरकार ने कॉलर ट्यून का भी सहारा लिया, जिसे अमिताभ बच्चन की आवाज में रिकॉर्ड किया गया, जिसे आज हटाने की मांग की जा रही है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं