।अलवर । यहांके खानचन्द चिमनी बाई स्मृति ट्रस्ट की ओरसे विवेकानंद चोक स्थिति पुरूषार्थी धर्मशाला में निर्धन लोगो को गर्म कम्बल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जुली थे । उन्होने इस अवसर पर कहा कि दान ही सबसे बड़ा धन हैं ।दान करने वाले कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं । भगवान भी उन्हीं का साथ देता है जो निर्धन लोगो को दान करते हैं ।
श्रम मंत्री ने ट्रस्ट के संयोजक दौलत राम हजरती की सराहना करते हुए कहा कि जब जब प्रकृतिक आपदा आई चाहे वो कोरोना काल ही क्यों ना हो ये परोपकारी कार्य से पीछे नही हटे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति श्री मती बीना गुप्ता ने की ।इस मौके पर ट्रस्ट के संयोजक दौलत राम हजरती ने बताया कि उनके ट्रस्ट साल में चार बार निर्धन लोगो की मदद करते हैं । इनमे स्कूली बच्चों को जर्सी व स्टेशनरी वितरण, जेल में महिला बंदियों को शाल, गरीब महिलाओं को साड़ी आदि का वितरण करते हैं । इसके अलावा कोरोना काल मे राशन किट, मास्क आदि वितरण में भी मदद की । और जब भी कही से मदद के लिए आग्रह आते हैं बिना संकोच मदद करते हैं । यह ट्रस्ट किससे चंदा आदि ग्रहण नहीं करता है ।
इस अवसर पर कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश मिश्रा, अजय अग्रवाल, अशोक शर्मा, व्यपार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा समाजिक कार्यकता , एवं अरुण प्रभा के प्रकाशक सुशील झालानी, प्रेम पटेल, अशोक भाटिया, अशोक तनेजा भी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन जोगेंद्र सिंह कोचर ने किया ।
शयम खत्री आदि भी मौजूद थे ।