जयपुर 12मार्च। चुरू जिले की थाना सुजानगढ़ पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में फंसाकर 20 लाख रुपये की मांग करने वाले 02 अभियुक्तों को 03 लाख रुपये वसूलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का कोर्ट से 03 दिन का रिमांड प्राप्त कर इस तरह की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
चूरू एसपी श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार गोलानी पुत्र गुरूमुख सिंधी सुजानगढ कस्बे की रैगर बस्ती व मंगतु नाथ उर्फ मनसुख पुत्र भीखा राम नाथ खीचड़ कॉलोनी के रहने वाले है, जिन्हें परिवादी से 03 लाख रुपये लेते टीम ने रंगे हाथों गिरफतार किया गया।

मामला दर्ज होने के बाद गठित टीम परिवादी पर लगातार नजर रख रही थी, कि दबाब में पैसों का लेनदेन ना करें।
07 मार्च, 2020 को 50 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति ने थाना सुजानगढ को दी रिपोर्ट में बताया कि 10-11 दिन पहले मनीष कुमार व मंगतू उसे शिव बाडी रोड पर एक घर में ले गये। जहां शराब में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, बाद में जबरन एक लड़की के साथ अंतरंग वीडियो और फोटो बना उसके व्हाट्सएप पर शेयर कर 20 लाख रुपये की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम ने मुल्जिमों की शीघ्र गिरफतारी के निर्देश देकर वृताधिकारी सुजानगढ नरेंद्र शर्मा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में थाना सुजानगढ से एक विशेष टीम गठित की गई थी।