बीकानेर.श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ* के तत्वाधान में समता यूवा संघ गंगाशहर-भीनासर द्वारा आचार्य श्री नानेश की 23 वीं पुण्यतिथी व वर्तमान आचार्य भगवन् श्री रामलाल जी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस पर जवाहर सभागार में विशाल जनसमुह में भव्य रक्तदान का कार्यक्रम रखा गया जिसमे युवा साथियों व महिलाओं ने उत्साह उमंग के साथ इसमें भाग लिया। 191 भाई-बहनों ने इसमें रक्तदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन शिखरचन्द अरविन्द कुमार लूणावत परिवार द्वारा श्री अरविन्द जी की माताजी द्वारा किया गया। इस मौके पर संघ अध्यक्ष श्री कौशल दुग्गड़ ने कहा कि व्यसन मुक्ति का अभियान जन-जन तक पंहुचाया जायेगा क्यांेकि वर्तमान में युवा पीढी नशे की लत के कारण अपना जीवन खराब कर रहे है।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री कौशल दुग्गड़, महामंत्री श्री विमल सेठिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चम्पालाल डागा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयचन्दलाल डागा, पूर्व स्थानीय संघ अध्यक्ष श्री शिखरचन्द सुराणा, श्री कन्हैयालाल जी बोथरा, श्री मेघराज जी बोथरा, श्री प्रकाश पुगलिया, श्री राजकरण पुगलिया, श्री लुणकरण सुराणा, श्री पानमल जी सुराणा, श्री चंचल कुमार जी बोथरा, श्री महैन्द्र सोनावत, श्री दिलीप कुमार कातेला, श्री हरीश सोनावत, श्री कमल डागा, युवा संघ अध्यक्ष श्री महैन्द्र जी सुराणा, मंत्री श्री अमित बोथरा, श्री मंयक सुराणा, श्री नवरतन सुराणा, श्री श्रीकान्त सुराणा, श्री विशाल जी बांठिया, श्री महादेव भंसाली, श्री आयुष सुराणा, श्री मुकेश सोनावत के साथ संघ व युवा संघ के अनेक कार्यकर्ता जिसमें श्री सुमतिलाल बांठिया, श्री चन्द्रप्रकाश मिन्नी, श्री सुशील सुराणा, श्री पारस भूरा, श्री जतन पुगलिया, श्री राजेश सुखाणी, श्री अशोक डागा, श्री टेकजी बरड़िया व महिला समिति की तरफ से चन्द्रकला देवी भूरा, कंचन देवी पुगलिया, कंचन देवी छल्लाणी, मन्जु देवी मिन्नी, नीलम देवी बोथरा, कुसुम देवी सेठिया, तारा देवी सुराणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजुद थे.