

झुंझनू में “पैन इंडिया अवेयरनेस” के तहत “राष्ट्रीय बाल दिवस” आयोजित
झुंझुनू,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। रालसा के निर्देशन में 14 नवंबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं द्वारा ” राष्ट्रीय बाल दिवस” मनाया गया। प्राधिकरण सचिव न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर झुंझुनूं जिले में विद्यालयों में संस्थापित लीगल लिट्रेसी क्लबों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया। जिसके तहत बालकों को स्कूली शिक्षा के साथ ही विधिक जानकारी भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर तालुकाओं में प्रभात फैरी का आयोजन किया गया जिनमें विद्यार्थियों द्वारा भाग लेकर स्वयं को व आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की।
न्यायधीश श्रीमती सूद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 02अक्टूबर से 14. नवंबर 21 तक “पैन इंडिया अवेयरनेस” के तहत वृहद अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक रूट स्तर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपनी पहुंच बनाकर जरूरतमंद लोगों की मदद की है और आगे भी करेगा। बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उक्त पैन इंडिया अवेयरनेस कैम्पेन का समापन भी किया गया। श्रीमती सूद ने बताया कि लगभग एक महीना व एक पखवाड़ा चले इस अभियान के दौरान ऐसी कई बाते/समस्याओं/जरूरतें समाने आयी जिनसे पता चलता है कि आज भी दूरस्थ रिमोट क्षेत्रों में ऐसे लोग है जिन्हें अपने मूलभूत अधिकारों तक की जानकारी नहीं है। शिक्षा का क्षेत्र अभी भी काफी सिकुडा हुआ है। अतः यह आवश्यक है कि विधिक सेवा की जानकारी प्रत्येक तक पहुंचे व प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। इसी नारे के साथ चलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दूरस्थ पंचायत समितियों तक अपनी टीमों के माध्यम से अपनी पहुंच बनाकर लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में जिला कारागृह, झुंझुनूं, जिला संप्रेषण एवं बाल गृह, झुंझुनूं, मानसिक स्वास्थ्य गृह, झुंझुनूं, सखी सेन्टर, झुंझुनूं में भी स्वयं न्यायधीश श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा इस दौरान जानकारी प्रदान की गई ।प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह बंदी हो अथवा महिला अपने मूलभूत अधिकारों की जानकारी होन जरूरी है। श्रीमती सूद ने कहा कि पैन इंडिया अवेयरनेस कैम्पेन में अधिवक्तागण, पीएलवी, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण, न्यायिक व प्रशासनिक कर्मचारीगण, पुलिस विभाग आदि सभी का सहयोग रहा व इसी कारण यह अभियान सफल हो सका है।
