-राज्यपाल कलराज मिश्र को दिया आमंत्रण

जयपुर। आजादी के 76वें अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को दोपहर दो बजे सीकर रोड ढेहर के बालाजी स्थित सियाराम बाबा की बगीची से 3100 फीट लंबे तिरंगे के साथ विशाल तिरंगा रैली निकाली जाएगी। आयोजन से जुड़े श्री ढहर का बालाजी व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष डां रवि जिंदल महेंद्र सैनी तरुण खटोड राजाराम स्वामी प्रवीण खंडेलवाल मनीष प्रजापत गोपाल मनोहर ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर तिरंगा रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया। डॉ. रवि जिंदल ने बताया कि तिरंगा यात्रा जयपुर में एक नया इतिहास रचने जा रही है। महंत हरिशंकरदास वेदांती के सान्निध्य में तिरंगा रैली सियाराम बाबा की बगीची से प्रारंभ होकर पथ नंबर सात, भौमियां जी का मंदिर, प्रतापनगर चौराहा, माताजी का मंदिर, केडिया पैलेस चौराहा, मुरलीपुरा स्कीम, रोड नंबर दो होते हुए सन एंड मून परिसर पहुंचेगी। गौसेवी संत प्रकाशदास महाराज देशभक्ति भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। टीम बनाकर जुटे कार्यकर्ता: तिरंगा रैली का प्रचार-प्रसार करने के लिए सैंकड़ों लोग टीम बनाकर अलग-अलग कॉलोनियों में जनसंपर्क कर रहे हैं। आयोजन में समाज के सभी वर्गों, संगठनों, समाजों और संस्थाओं के लोगों ने शामिल होने का विश्वास दिलाया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 551 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई थी।