बीकानेर ( कविता कंवर राठौड़ )।गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मन्दिर में विद्या भारती द्वारा जारी पंचांग का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महवीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री टोडर मल चौपड़ा, अणुव्रत में पर्यावरण के कार्य से जुड़ी एवं अंर्तराष्ट्रीय पर्यावरण वक्ता डॉ नीलम जैन, पर्यावरण विद श्री निर्मल बरडिया एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री मेघराज बोथरा उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य आशीष डागा ने बताया कि विद्या भारती सत्र के प्रारंभ में ही आगामी संपुर्ण सत्र में होने वाली गतिविधियों का पंचांग जारी कर देती है। जिससे बालकों व अभिभावकों को वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों की पूर्व मे ही जानकारी रहती है व समय नियोजन में सुविधा रहती है।

अंतराष्ट्रीय पर्यावरण वक्ता श्रीमती नीलम जी जैन ने बताया कि जिस प्रकार पंचांग हमे आने वाले समय के कार्यक्रम बताता है उसी प्रकार प्रकृति भी हमें समय के अनुसार बदलाव का संकेत देत है। हमें हमेशा प्रकृति के अनुसार चलना चाहिए व पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।

प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री मेघराज बोथरा ने कहा कि पंचांग हमें यह बताता है कि हमें अपने समय को किस प्रकार उपयोग करना है ताकि हम अपने सुनहरे भविष्य का नियोजन कर सके उन्होंने आगन्तुक अतिथियों का विद्या मन्दिर परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्राथिमक प्रधानाचार्या सुश्री सुनिता डागा महावीर इंटरनेशनल के कोषाध्यक्ष विनोद डागा समस्त आचार्य बन्धु एवं भैया उपस्थित रहे।