रोहतक। आनंद सागर, श्री बांके बिहारी जी ट्रस्ट रोहतक द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर सुखपुरा गांव स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले समुदाय केंद्र पर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर रोहतक शहर के मेयर एवं उद्योगपति मनमोहन गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 बाबा कर्ण पुरी जी महाराज ने कहा कि बांके बिहारी ट्रस्ट ने रक्तदान शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है। रक्तदान महादान और कोरोना महामारी के दौरान परम पिता की कृपा है कि रोहतक में इस वायरस का कोई प्रभाव नहीं है। सबसे बड़े सौभाग्य की बात यह है कि रोहतक में इतना बड़ा पीजीआई है। रक्त की तो यूं भी हमेशा आवश्यकता रहती ही है।
रोहतक शहर के मेयर एवं उद्योगपति मनमोहन गोयल ने कहा कि आज के समय में रोहतक में रक्त की काफी कमी है। कैम्प में युवाओं ने बड़े व्यवस्थित तरीके से सोशल डिस्टेंस का पालन कर बढ़-चढ़ कर रक्तदान में भाग लिया। उनका कहना था कि इन युवाओं को नहीं पता कि उन द्वारा दान किया रक्त किसके काम आएगा, उसी प्रकार ये भविष्य में भी सेवा करते रहें।
रक्तदान के सफल आयोजन में ट्रस्ट के महासचिव जोगिंदर सैनी, ट्रस्ट के उपप्रधान नीतू रानी, कोषाध्यक्ष संजय किराड़, उपसचिव अनिता रानी मल्होत्रा, सचिव जसवीर दहिया, सचिव सहायक दिनेश बेरवाल के अलावा बुधराम सैनी, दीपक सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, जगदीश सैनी व ट्रस्ट के अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।