

जयपुर (राहुल मेघवंशी) मानसरोवर की जनता के लिए बड़ी खुसखबरी आज की भागदौड़ जिंदगी को देखते हुए बहुत ही कम और सरल दामों में आपके घर तक वह एक ही धरातल पर सभी प्रकाश के शारारिक स्वास्थ्य को लेकर आपके जीवन की रक्षा के लिए आपके नजदीक उद्घाटन किया मुख्य अतिथि चेयरमैन भारती लखानी के द्वारा किया गया।
साथ ही मुकेश लखनी पूर्व चेयरमैन भी उपस्थित थे। चेयरमैन साहब का माल्यार्पण और सोल ओढ़ाकर तह दिल से अभिनंदन किया गया।
संस्था के संस्थापक विनोद दहिया ने संवाददाता को बताया कि हम विशेषकर बच्चो में सेरिब्रल पाल्सी व महिलायों की कई गम्भीर समस्यों का इलाज किया जाएगा। साथ ही आईसीयू केयर वे हॉस्पिटल जैसी सुविधा घर बैठे दी।
अंत में डॉक्टर वर्णिका ने होम केयर के बारे में परिचय दिया तथा धन्यवाद देखकर सभा को समाप्त किया।