जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)। राजस्थान में काफी इंतजारी के बाद रविवार को मानसून की पहली अच्छी बारिश आफत बन कर बरसी । प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि 30 से अधिक लोग झूलस गये है या डर के मारे गिरने से घायल हो गए है ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आकाशीय बिजली गिरने से मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त की है । पिंकसिटी जयपुर में काफी इंतजारी के बाद आज शाम हुई तेज बारिश आफत की बारिश साबित हुई । जयपुर में amer आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिरने से यहां भ्रमण पर आये पर्यटकों में से करीब 30 से अधिक पर्यटक इसकी चपेट में आ गये और आस पास गिर गए ।
तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धौलपुर में 3 कोटा में 4 बच्चों तथा सवाई माधोपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जयपुर में आमेर महल के सामने वॉच टावर पर बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
जयपुर में आमेर महल के वॉव टावर के नजदीक आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर पुलिस , जिला प्रशासन के अधिकारी और एसडीआरएफ SDRF की टीमे मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया । तेज बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां खडे पर्यटक झूलस गए और कई लोग गिर गये ।पुलिस के अनुसार 30 से अधिक पर्यटकों के घायल होने की सूचना है इसमें से 5 की हालत नाजुक बतायी जा रही है ।धौलपुर के बाड़ी तहसील के कुदिन्ना गांव में बिजली गिरने से 15 वर्षीय लवकुश, 8 वर्षीय भोलू और 10 वर्षीय विपिन की मौत हो गई। ये तीनों बच्चे गांव में ही Goat बकरियां चराने गए थे।कोटा ग्रामीण जिले में कनवास कस्बे के गरड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई। इसमें 15 वर्षीय विक्रम, 8 साल का राकेश, 15 साल का राघेय और 12 साल का अर्जुन है। इसके अलावा 65 वर्षीय फूलीबाई और चार बच्चे झुलस गए।
सवाई माधोपुर के बौंली में बिजली गिरने से अधेड़ की मौत होने की सूचना है । हालाकि पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है ।प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, जयपुर, कोटा, धौलपुर में मानसून सक्रिय हो गया है जिसके आगामी 24 घंटो में ओर आगे बढने की संभावना है ।