एस एन श्याम/अनमोल कुमार
पटना ।बिहार ही नहीं बल्कि देश का चर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड का पटना पुलिस ने आज पटाक्षेप कर दिया। राजधानी पटना में 12 जनवरी 2021 को इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रुपेश की अज्ञात अपराधियों ने सरेआम सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था ।पटना पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर इस हत्याकांड के मुख्य हत्यारे ऋतुराज सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल रखा है जबकि उसके 4 था साथी आर्यन जयसवाल वारदात के लगभग 7 महीने बाद 12 जुलाई को पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गया और आज पटना पुलिस ने उसे मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया ।
पटना के एस एस पी उपेंद्र शर्मा ने शास्त्री नगर थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल चलेगा और पुलिस सभी लोगों को चार्ज सीट जल्द ही न्यायालय को सुपुर्द करेगी ।