पवार ने एनसीपी पार्टी के एक दिवसीय शिविर में मार्गदर्शन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग, गुजरात दंगों, राज्य और देश में मौजूदा स्थिति, पुलवामा घटना जैसे विभिन्न विषयों पर टिप्पणी की।

मुंबई : ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के अवसर पर राज्य सरकार भारी शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव के अनुकूल राजनीतिक माहौल बनाना चाहती थी इसलिए ऐसी लापरवाही देखी गई, जिसकी कीमत मासूमों को चुकानी पड़ी। इस दुर्घटना की शत-प्रतिशत जिम्मेदार सरकार है, ऐसा स्पष्ट मत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सांसद शरद पवार ने व्यक्त किया।

इसके साथ ही उन्होंने मुंबई उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीशों के माध्यम से घटना की जांच की मांग की। ईडी और सीबीआई जांच एजेंसियों को लगाकर सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण ही पुलवामा में ४० जवान शहीद हुए।

शरद पवार ने एनसीपी पार्टी के एक दिवसीय शिविर में मार्गदर्शन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग, गुजरात दंगों, राज्य और देश में मौजूदा स्थिति, पुलवामा घटना जैसे विभिन्न विषयों पर टिप्पणी की।
शरद पवार ने खारघर में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार वितरण समारोह में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र भूषण’ राज्य सरकार का कार्यक्रम है और जब राज्य सरकार का कार्यक्रम होता है तो जिम्मेदारी १०० प्रतिशत राज्य सरकार की ही होती है।