बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस)। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए पूरी पादर्शिता के साथ कार्य कर रही है।
भाटी मंगलवार को अपने आवास पर भामाशाह अभिषेक बैद,किशन मोदी व अभिनव वैद द्वार उन्हे 110 पल्स आक्सीमीटर भेट करने के अवसर पर कही। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार के साथ-साथ भामाशाहों भी कोरोना के उपचार हेतु साधन उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान बीकानेर के भामाशाहों ने खुलकर जरूरतमंदों की मदद की थी। अब भी भामाशाह राजकीय चिकित्सायलों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं जो अनुकरणीय है। इस अवसर पर कोलायत ब्लाॅक सीएमओ डाॅ.अनिल कुमार वर्मा उपस्थित थे।