– उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर पुलिस विभाग की अन्य शाखा में तैनाती की मांग की है
लखनऊ।जिन पुलिस अधीक्षकों ने विभाग की किसी अन्य शाखा में तैनाती की मांग की है, उनमें प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान आकाश तोमर, जौनपुर के एसपी राजकरन नय्यर, वाराणसी ग्रामीण के एसपी अमित वर्मा और अमरोहा की पुलिस अधीक्षक सुनीती और बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह का नाम प्रमुख है। इसके अलावा दो अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों ने भी किसी और जगह तैनाती की मांग की है। सभी ने व्यक्तिगत कारण बताए हैं। प्रतापगढ़ के एसपी निजी कारणों से छुट्टी पर हैं।
बताया जाता है कि जिलों के पुलिस कप्तानों पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर जबर्दस्त दबाव है। इसलिए वे जिलों में काम करने से कतरा रहे हैं