-पीएम मोदी की ‘कौशल भारत कुशल भारत स्किल इंडियाÓ योजना में कुलरिया का महत्वपूर्ण योगदान
-देश-दुनिया में नरसी ग्रुप है बड़ा नाम, हजारों लोगों को रोजगार व हुनर को मिल रही पहचान
मुम्बई। नरसी ग्रुप मुंबई के सीएमडी नरसी कुलरिया को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा मुंबई में सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कौशल भारत कुशल भारत स्किल इंडिया योजना में नरसी ग्रुप के सीएमडी नरसी कुलरिया का महत्वपूर्ण योगदान है। उद्योगपति नरसी कुलरिया फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउंसिल के चैयरमेन भी हैं। 15 वर्ष की आयु में ही साधारण युवा नरसी ने कठिन परिश्रम से इंटीरियर जगत के बादशाह के रूप में पहचान बनाई है । नरसी ग्रुप में सैकड़ों लोगों को रोजगार तो मिल ही रहा है साथ ही उनके हुनर को पहचान भी मिल रही है। प्रशिक्षण व रोजगार देकर केन्द्र सरकार के कौशल भारत कुशल भारत रोजगार योजना में भी नरसी ग्रुप का नाम रहा है। भारत के लगभग सभी प्रदेशों में शिविर आयोजित कर स्किल इंडिया के तहत प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करने में नरसी ग्रुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नरसी कुलरिया के पुत्र जगदीश कुलरिया भी नरसी ग्रुप के डायरेक्टर के रूप में नवाचारों के साथ बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि नरसी ग्रुप देश के कॉरपोरेट जगत में इंटीरियर डिजायनिंग की बड़ी कम्पनी मानी जाती है। जहां विश्व स्तर की अत्याधुनिक मशीनों से उत्तम दर्जे के फर्नीचर का निर्माण किया जाता है। अपनी कार्य कुशलता के लिए प्रख्यात नरसी ग्रुप आर्किटेक्ट, डिजायनर्स व क्लाइंट्स की पहली पसंद है। संतश्री दुलारामजी कुलरिया के सुपुत्र नरसी कुलरिया द्वारा समाज और देश के प्रति किया जा रहा योगदान किसी से छिपा नहीं है।