भिवानी, 1 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी में मीडिया कर्मियों के लिए भी सेनीटाईजर और मास्क भेजे हैं। बुधवार को नगर सुधार मंडल मार्केट में स्थित मीडिया सेंटर में पूर्व विधायक एवं जेजेपी से भिवानी से प्रत्याशी रहे डॉ. शिव शंकर भारद्वाज और जेजेपी जिला प्रधान विजय गोठड़ा ने सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंगल को ये सेनीटाईजर और मास्क भेंट किए।
इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. भारद्वाज और जेजेपी प्रधान गोठड़ा ने बताया कि सावधानी बरतने को लेकर ही उप मुख्यमंत्री चौटाला ने मीडिया कर्मियों के लिए 200 मास्क और 100 सेनीटाइजर भिजवाएं हैं। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि मीडिया कर्मियों को बड़ी मुश्किल परिस्थितियों में अनेक जगहों पर कवरेज के लिए आना पड़ता है, ऐसे में उनकी स्वयं के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सावधानी ही कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय है।
इस दौरान सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सिंगल ने कहा कि मीडिया कर्मियों को ये सेनीटाईजर और मास्क मुहैया करवा दिए जाएंगे। मीडिया कर्मी स्वयं भी मीडिया सेंटर से सेनीटाईजर व मास्क ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला द्वारा मंगलवार को भी नागरिकों के लिए 20 हजार सेनीटाईजर व मास्क भिजवाए थे, जिनको पार्टी जिला प्रधान ने उपायुक्त अजय कुमार को सौंपा था।
इस मौके पर राजेश भारद्वाज, जितेंद्र शर्मा, जेजेपी पार्टी जिला प्रवक्ता शंकर आहूजा आदि भी मौजूद रहे।