बीकानेर। शहर के लालगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां एक ऊंट ने अपने ही मालिक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतर दिया। सूचना मिलने पर मौेके पर पहुंची नयाशहर थाना पुलिस ने लोगों की मदद से ऊंटको एक पेड़ से बांधा और शव को पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया।

मिली जानकारी के अनुसार करमीसर गांव में रहने वाला भंवरराम ऊंटगाड़े में भवन निर्माण सामग्री भरकर लाने-जाने का कार्य करता था।
आज वह अपने ऊंट गाड़े में कंकरीट भरकर लालगढ़ क्षेत्र में ले जा रहा था।

वह अपने ऊंट गाड़े को लेकर लालगढ़ मस्जिद के पास वाली सड़क पर पहुंचा ही था, तभी अचानक ऊंट पागल हो गया और उसने अपने मालिक भंवर राम पर हमला कर दिया। इस हमले में पागल हुए ऊंटने भंवरराम का पैर चबा डाला और बाद में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस वीभत्स नजारे को देेख मौैके पर निकल रहे लोगों में दहशत फैल गई। किसी ने नयाशहर थाना पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों की सहायता से ऊंटको वहीं एक पेड़ से बंधवा दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।