बिजली के करन्ट लगने से सहीराम की मृत्यु हुई थी

बीकानेर, 26 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने स्वयं और अपने सहयोगियों की ओर से भूरासर निवासी सहीराम कुम्हार की बिजली का करंट लगने से  मृत्यु होने पर उसके परिजनों को दीपावली से एक दिन पूर्व 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की। 
ऊर्जा मंत्री ने सहीराम कुम्हार की मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिकसहायता देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में 10 लाख की आर्थिक सहायता दिवाली से एक दिन पूर्व उन्होंने  व  सहयोगियों की तरफ से दी गई।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इसके अलावा और भी सहायता राशि सरकार की योजनाओं से दी जानी है, जिसकी प्रक्रिया जारी है।
इस अवसर पर मंत्री भाटी के साथ बज्जू के जन प्रतिनिधि श्याम सिंह भाटी,  हुकमाराम बिश्नोई, डूंगरराम धत्तरवाल आदि सहित  अन्य  जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

दीपावली की रामा-श्यामा-

दीपावली की रामा श्यामा पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने मंगलवार को बीकानेर स्थित अपने विधायक जन सेवा केंद्र कार्यालय में ग्रामीणों से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाटी से मुलाकात की। भाटी ने सभी का मुंह मीठा करवाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी ।